पटना:राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सोरमपुर व कटैला गांव के बधार में बुधवार को एक युवक शव संदिग्ध स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, मृतक के पिता ने कहा- बहुत पीता था शराब - दुल्हिन बाजार पटना
दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सोरमपुर व कटैला गांव के बधार में युवक शव संदिग्ध स्थिति में मिला. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मोबिन की मौत अत्यधिक शराब पीने की वजह से हुई है. वह रोज सोरमपुर मुसहरी में शराब पीने आता था.
शराब पीने गया था सोरमपुर मुसहरी
मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद मोबिन के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मोबिन की मौत अत्यधिक शराब पीने की वजह से हुई है. वह रोज सोरमपुर मुसहरी में शराब पीने आता था. बुधवार को भी वह मुसहरी गया था. मृतक के पिता मोहम्मद इदरीश ने बताया कि मेरा बेटा शराब पीने का आदि था. वह बहुत शराब पीता था. वह प्रतिदिन शराब पीने के लिए घर से किसी काम का बहाना बनाकर निकलता था. आज भी वह बहाना बनाकर निकल गया था.
"मृतक के पिता के अनुसार मोबिन शराब काफी पिता था, इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया था. संदिग्ध स्थिति में मौत होने के चलते शव को वहां से पटना एम्स भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा."- राम सरोबर राम, सब इंस्पेक्टर, दुल्हिन बाजार थाना