पटना सिटीः गुरुवार को पटना सिटी (Patna City) इलाके से एक शव को बरामद किया गया. शव की बरामदगी गोपालपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बैरिया स्थित सूर्यमन्दिर तालाब से की गई है. युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त
युवक की पहचान 32 वर्षीय गोरख राय के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार गोरख प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए बुधवार को बाहर गया था. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक के बारे में कुछ नहीं पता चला.