बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुधवार को घर से निकले थे काम पर, गुरुवार सुबह तालाब से मिली लाश - युवक का शव मिला

बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की सुबह जिले गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक युवक का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

patna City
patna City

By

Published : Oct 28, 2021, 7:58 PM IST

पटना सिटीः गुरुवार को पटना सिटी (Patna City) इलाके से एक शव को बरामद किया गया. शव की बरामदगी गोपालपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बैरिया स्थित सूर्यमन्दिर तालाब से की गई है. युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

युवक की पहचान 32 वर्षीय गोरख राय के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार गोरख प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए बुधवार को बाहर गया था. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक के बारे में कुछ नहीं पता चला.

इन्हें भी पढ़ें- नारायणपुर-पूर्णिया हाइवे निर्माण में पेड़ों की कटाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, NHAI से मांगा जवाब

वहीं गुरुवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा गोरख की मौत के बारे में परिजनों को जानकारी मिली. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details