पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) केकदम कुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) किये जाने की आशंका जाहिर की है. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:पटना में मर्डर: पहले लाठी-डंडे से किया अधमरा, फिर गर्दन मरोड़ कर ले ली जान
जानकारी के मुताबिक पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर दो और तीन के बीच में सड़क पर कचरे के ढेर के नजदीक एक युवक का शव सुबह स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद शव बरामदगी की सूचना पुलिस को दी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.
आसपास के लोगों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जतायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. सुबह-सुबह शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें:कटिहार मेयर हत्याकांडः गिरफ्तार हुआ CCTV में भागता दिख रहा अपराधी, साथियों के नाम भी बताए