पटना: होलिका दहन के अहले सुबह राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. शव पर 9 जगह चाकू के निशान हैं.
पटना: कंकड़बाग में संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - शव बरामद
कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस बरामद शव की शिनाख्त में जुट गई है.
Body found in Patna
ये भी पढ़ें:करारी हार के बाद बदले तेवरों और रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया
बताया जाता है कि जिस युवक का शव बरामद किया गया है, वह ड्रग्स का आदी था और शनिवार की देर रात पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पीछे ड्रग्स सेवन के दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवकों के साथ उसकी झड़प हुई थी. हाथापाई के बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.