कोडरमा/पटना: पटना के कंकड़बाग थाना पुलिस की सूचना के बाद एक अपहृत युवक का शव कोडरमा पुलिस ने कोडरमा घाटी से बरामद किया है. मृतक की पहचान पटना के सिंधौली निवासी 26 वर्षीय रॉबिन के रूप में की गई है. वह वर्तमान में पटना के कंकड़बाग में रहता था.
जानकारी के अनुसार रॉबिन के पिता ने कंकड़बाग थाना में सनहा दर्ज कराया था, कि उनका पुत्र 29 दिसंबर को अपने मामा के यहां अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से खाना खाने गया था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उसके पिता ने बताया कि रॉबिन की अंतिम बार बात उसके छोटे भाई से मोबाइल पर 29 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे हुई थी.
- सूचना के बाद कंकड़बाग पुलिस की टेक्निकल सेल ने रॉबिन के बारे में जानकारी इकट्ठी करनी शुरू की और मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा पुलिस को सूचना दी कि अपहृत रॉबिन का शव कोडरमा घाटी में है. इसके बाद कोडरमा पुलिस ने शव को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है.