पटना:रविवार को राजधानी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना पटना सदर क्षेत्र में स्थित नकटा दियरा गंगा घाट का है. क्षेत्र के लोगों ने रविवार को संध्या के समय गंगा में एक शव को तैरते हुए देखा था. इसके बाद चीख पुकार मच गई.
पटना: गंगा किनारे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Dead body recovered
राजधानी पटना में गंगा किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान अब तक नहीं हुई है.
मुखिया ने दी पुलिस को जानकारी
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया भगीरथ प्रसाद ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दीघा थाना के दरोगा राजा राम कुमार ने ईटीवी भारत को बताया की मृतक का शव नकटा दीयर गंगा घाट के पास मिला था. जिसकी जानकारी पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद द्वारा दी गई थी. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका है.
गंगा किनारे मिले शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास पहचान पत्र तक नहीं मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच भेजा गया है.