बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौबतपुर: नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी - नौबतपुर में अज्ञात का शव

नौबतपुर के नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

naubatpur
युवक का शव

By

Published : Oct 4, 2020, 7:53 PM IST

पटना:नौबतपुर थानाक्षेत्र के निसरपुरा लख के सोन नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की सूचना पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सोन नहर से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया.

पुलिस को दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक शनिवार को नौबतपुर थाना क्षेत्र के निसरपूरा लख सोन नहर के पास एक बाइक सवार युवक ने सोन नहर में युवक के शव को तैरते देखा. जिसके बाद बाइक सवार युवक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोर की सहायता से बाहर निकाला. हालांकि शव के पास से कोई पहचान पत्र ना मिलने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है.

युवक के शरीर पर कई निशान
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को सोन नहर में फेंक दिया गया है. युवक के शरीर पर कई सफेद दाग और कटे के निशान भी दिख रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है.

लोगों की लगी भीड़
शव के मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं शव को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई. नौबतपुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि निसरपुरा लख के सोन नहर में एक युवक का शव तैरता देखा गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
शव की पहचान नहीं हो पाई है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि युवक की हत्या हुई है या डूबकर मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details