पटना: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हुए आतंकवादी हमले में बिहार का एक लाल राजीव शर्मा शहीद हो गए. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. शहीद के शव को राजकीय सम्मान दिया गया. वहीं, पार्थिव शरीर को वैशाली के लिये रवाना किया गया है.
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. हमले में हेड कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है.