बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आतंकी हमले में शहीद हुए जवान राजीव का शव पटना एयरपोर्ट पहुंचा - patna airport

बिहार के लाल राजीव शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले में शहीद हो गये. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया.

बिहार
बिहार

By

Published : Apr 20, 2020, 2:23 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हुए आतंकवादी हमले में बिहार का एक लाल राजीव शर्मा शहीद हो गए. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. शहीद के शव को राजकीय सम्मान दिया गया. वहीं, पार्थिव शरीर को वैशाली के लिये रवाना किया गया है.

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. हमले में हेड कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

पटना डीएम ने दी श्रद्धांजली
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा और सीआरपीएफ अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर सीआरपीएफ के कई जवान मौजूद रहे.

हर संभव मदद करेगा सीआरपीएफ
सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने कहा कि आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव वैशाली जिले के रशूलपुर ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा जितना हो सकेगा उनके परिजन को मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details