बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में नाबालिग का मिला शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - murder in patna

पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में रोशन नाम के एक 14 वर्षीय बच्चे का शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की जांच में जुट गई.

नाबालिग का शव
नाबालिग का शव

By

Published : May 21, 2020, 1:15 PM IST

पटना: जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के टाल इलाके में एक नाबालिग का शव मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया. वहीं, शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतक के परिजनों ने बताया कि 14 वर्षीय रोशन बुधवार की शाम से ही गायब था, हम लोगों ने देर रात तक आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की. गुरुवार सुबह सूचना मिली कि टाल इलाके में एक शव पड़ा हुआ है. हम लोगों ने वहां पहुंच कर देखा, तो वो रोशन का ही शव था. उसकी फांसी लगाकर हत्या कर शव को टाल क्षेत्र में फेंक दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details