पटना (बिहटा): भारत चाइना बॉर्डर के गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते बिहटा के लाल सुनील कुमार शहीद हो गए थे. गुरुवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव तारानगर पहुंचा था. जिसके बाद शहीद का मनेर के हल्दी छपरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
LIVE अपडेट
10:36 AM
बिहार पुलिस और आर्मी के जवान दे रहे हें सलामी
10:34 AM
बड़ा बेटा देगा मुखाग्नि
10:32 AM
जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी समेत कई नेता हैं मौजूद
शहीद सुनील कुमार को अंतिम सलाम 10:30 AM
हल्दी-छपरा घाट पर शहीद सुनील कुमार को नमन
10:25AM
अमर शहीद के नारों से गूंज रहा आसमान
10:20 AM
नम आंखों से लोग शहीद को कर रहे हैं अंतिम सलाम
10:15AM
चीन की कायराना हरकत से लोगों में आक्रोश
मनेर के लिए निकली शव यात्रा
भारत माता की जय के नारों से पूरा बिहटा गूंज उठा. वहीं 400 मीटर के तिरंगे के साथ उनके स्वागत में गांव के युवा खड़े रहे. शहीद का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है. आर्मी के जवानों ने पहले उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद शव यात्रा मनेर के लिए निकली.
बिहटा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर मच गई चीख पुकार
शहीद का पार्थिव शरीर मनेर के हल्दी छपरा पहुंचने के बाद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी. जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उनके परिवार में चीख-पुकार मच गई. साथ ही गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई.
शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर 2003 में हुई थी शादी
जवान सुनील कुमार ने 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना ज्वाइन की थी. 2003 में उनकी शादी हुई थी. सुनील के दो बेटे और एक बेटी है. एक साल पहले उनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी इससे पहले वे दानापुर में तैनात थे.
पति सैल्यूट करती शहीद सुनील कुमार की पत्नी पति को श्रद्धांजलि देते हुए किया सैल्यूट
सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. जवान का परिवार फिलहाल दानापुर में रहता है. घर से पार्थिव शरीर निकलने के दौरान शहीद की पत्नी विकी देवी ने भी अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए सैल्यूट किया. मौके पर जिला प्रशासन के साथ आर्मी के अधिकारी मौजूद रहे.
बिहार रेजिमेंट के कई जवान शहीद
बता दें कि मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार रेजिमेंट के कई जवान शामिल हैं.