बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिकंदराबाद में जिंदा जले 6 मजदूर का शव पहुंचा पटना एयरपोर्ट, परिजनों ने कहा- तेलंगाना सरकार ने की मदद - पटना लेटेस्ट न्यूज

सिकंदराबाद भीषण अग्निकांड (Major Fire In Secunderabad) में मारे गए 11 में से 6 मजदूरों का शव पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. शाम तक 5 और मजदूरों का शव पटना लाया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर....

मजदूर का शव पहुंचा पटना एयरपोर्ट
मजदूर का शव पहुंचा पटना एयरपोर्ट

By

Published : Mar 24, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 1:22 PM IST

पटनाःसिकंदराबाद भीषण अग्निकांडमें जले 11 बिहारी मजदूरों का शव पटना पहुंचना शुरू हो गया है. गुरुवार को हैदराबाद से 6 मजदूरों का शव पटना एयरपोर्ट (Dead Body Of Laborers Reached Patna Airport) पहुंचा. मजदूरों का शव लेने के लिए परिजन भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां से जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर डेड बॉडी को मृतक के घर तक पहुंचवाया.

ये भी पढ़ेंःहैदराबाद में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, गांव में पसरा मातम

कटिहार के मृतक संट्टू कुमार और दामोदर कुमार के परिजन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. परिजनों का कहना है कि तेलंगाना सरकार ने मदद की है, यहां तक डेड बॉडी भेज दिया. बिहार सरकार ने क्या घोषणा की है और क्या मदद करेंगे अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है. संट्टू के भाई पिंटू कुमार का कहना है कि कई सालों से हमलोग वहां काम कर रहे थे. कभी ऐसा नहीं हुआ था. अचानक ऐसा हुआ. मालिक ने फोन किया कि ऐसा-ऐसा हो गया है. हम घटना के समय वहां नहीं थे. गोदाम में हमारी ड्यूटी नहीं थी.

शाम तक आएंगे 5 और शवःवहीं, कटिहार से एम्बुलेंस लेकर आये नवल कुमार ने कहा कि कोढ़ा कटिहार से आये हैं. स्थानीय प्रशासन ने उन्हें पटना एयरपोर्ट पर डेड बॉडी लाने को भेजा है. वो डेड बॉडी लेकर मृतक के घर तक जाएंगे. फिलहाल 6 मजदूरों का शव पटना एयरपोर्ट आ चुका है. आज शाम तक 5 और मजदूरों का शव पटना लाया जाएगा.

दो लोगों को जिंदा बचाया गयाःबता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में बुधवार को भीषण अग्निकांड हुआ. इसमें झुलसकर 11 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे. दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया. यह हादसा सिकंदराबाद के भोईगुड़ा स्थित टिम्बर डिपो में हुआ. तकरीबन सुबह चार बजे आग लग गई और देखते ही देखते 11 लोग झुलसकर मर गए. मृतकों की शिनाख्त सिकंदर (40), बिट्टू (23), सत्येंद्र (35), गोलू (28), दामोदर (27), राजेश (25), दिनेश (35), चिंटू (27), दीपक (27), पंकज(26) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःसिकंदराबाद भीषण अग्निकांडः बोले मृत सत्येंद्र के भाई- होली में घर आते तो बच जाती जान

मृतकों में 8 छपरा के रहने वाले: बताया गया कि जब हादसा हुआ था, उस वक्त डिपो में 15 लोग मौजूद थे. आग में झुलसकर 11 लोगों की मौत हुई है. दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. सभी 11 मजदूरों के शव पहले फ्लोर पर मिले हैं. मृतकों की पहचान छपरा के दीपक राम (36), बिट्टू कुमार (21), सिकंदर कुमार राम (40), छत्रीला राम उर्फ गोलू (22), सतेंद्र कुमार (38) दिनेश कुमार उर्फ दरोगा कुमार राम, पंकज कुमार और राजेश कुमार (22) शामिल है. वहीं कटिहार के चिंटू कुमार, दामोदर महलदार और राजेश कुमार की भी इस हादसे में जान गई है.

कटिहार के 3 लोगों की मौत: सिकंदराबाद भीषण अग्निकांड में जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें कटिहार जिले के 3 लोगों की भी जान गई है. जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत स्थित टपुआ ग्राम के 2 व्यक्ति राजेश कुमार दामोदर कुमार ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है. वहीं कुर्सेला के बल्थी महेशपुर के चिंटू कुमार की भी इस हादसे में मौत हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 24, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details