पटना:राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीएनएम का कोर्स कर रही सेकेंड ईयर की छात्रा की लाश हॉस्टल के कमरे में मिली (Dead body of GNM girl student found in NMCH hostel) है. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है. छह महीने पहले ही छात्रा की शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- खुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी
छात्रा ने की आत्महत्या:नालंदा मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की कोर्स कर रही नेहा कुमारी की मनोज कुमार से छह महीने पहले शादी हुई थी. छात्रा के अस्पताल के हॉस्टल में रहती थी, वहीं उनका पति भी बाजार समिति स्थित एक लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. छात्रा अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन मनोज एक साथ लॉज में रहने से इंकार कर दिया.