पटना: बख्तियारपुर बिहार शरीफ सड़क मार्ग के एनएच 30 पर 18 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है. जहां राम लखन सिंह यादव कॉलेज के नजदीक रेलवे गुमटी के पास से युवती का शव बरामद किया गया.
बख्तियारपुर- एनएच 30 पर गुमटी के पास अज्ञात लड़की का मिला शव, इलाके में सनसनी - एनएच 30 पर अज्ञात लड़की का मिला शव
18 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों की माने तो लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गई है.
इलाके में फैली सनसनी
वहीं 18 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों की माने तो लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गई है. लेकिन अभी इस पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी गई है.