पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के राणाबीघा पंचायत के टाल क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ. खबर आसपास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-पटनाः अनुमंडल अस्पताल में महिला की मौत के बाद हुआ था हंगामा, SDM ने किया निरीक्षण
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
महिला की पहचान उषा देवी ग्वासा शेखपुरा पंचायत के मीराचक गांव के निवासी के रूप में हुई है. मृतका उषा देवी का एक 10 साल का छोटा बेटा और दो बेटी हैं. वहीं, परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ये भी पढ़ें-पटना: शॉर्ट सर्किट से बुद्धा कॉलोनी थाना परिसर में लगी आग, जब्त 2 गाड़ियां राख
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
इस संदर्भ में एएसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि महिला का शव भूसे के ढेर में छिपाकर रखा गया था. महिला की हत्या दो-तीन दिन पहले ही कर दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद कारणों का पता चलेगा. पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.