बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH अधीक्षक के चैंबर में घंटों तक पड़ा रहा कोरोना पॉजिट महिला का शव, जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा - कोरोना पॉजिटिव महिला का शव

बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनों ने पीएमसीएच में जमकर हंगामा किया है. महिला का पुत्र नवादा में डॉक्टर है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज में कोताही बरती है.

patna
patna

By

Published : Jul 17, 2020, 10:20 PM IST

पटनाःपीएमसीएच में एक 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने इस मामले में पीएमसीएच प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. नाराज परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल अधीक्षक कक्ष में रख दिया. महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अधीक्षक अपने चेंबर से भाग खड़े हुए.

महिला का शव ले जाती मेडिकल टीम

अस्पताल अधीक्षक के चैंबर में घंटों तक कोरोना पॉजिटिव महिला का शव पड़ा रहा. पीएमसीएच में इलाजरत बुजुर्ग महिला हृदय समेत अन्य कई बीमारी से पीड़ित थी. महिला जहानाबाद की रहने वाली हैं. मौके पर मौजूद परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने महिला का इलाज ठीक ढंग से नहीं किया. वहीं महिला का कोरोना जांच की रिपोर्ट मौत के बाद मिला.

देखें रिपोर्ट.

घंटो बाद पहुंची मेडिकल टीम
आक्रोशित परिजनों ने मृत महिला के शव को पीएमसीएच अधीक्षक के कक्ष में लाकर रख दिया. इस दौरान वायरस पॉजिटिव महिला का शव घंटों तक कक्ष में पड़ा रहा. इसकी जानकारी मिलते ही पूरे पीएमसीएच में हड़कंप मच गया. जब तक महिला का शव अधीक्षक के कक्ष में रहा तब तक अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर डिस्पोज करने में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details