पटना:राजधानी पटना के किला रोड स्थित जालान किला हाउस से कारोबारी निखिल जालान का शव बरामद बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. बताया जाता है कि कारोबारी जालान ने जान देने से पहले अपनी बेटी से फोन पर बात की और उसके बाद खुदकुशी कर ली. कारोबारी की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-Purnea News: दो दिन से लापता युवक का शव नदी से बरामद, पिता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
कारोबारी की लाश बरामद: पटना सिटी में युवा कारोबारी के रुप में निखिल जालान (40 वर्ष) का पूरे इलाके में काफी नाम था. जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात को अचानक उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया. मौत की खबर मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. तभी जाकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया. वहीं मौजूद थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि मौत की जानकारी लेने के लिए परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है. जबकि इस तरह से शव मिलने के बाद वजह कुछ भी साफ नहीं है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है.
कौन-कौन है परिवार में?: मृतक कारोबारी निखिल जालान (41 साल) अपने पीछे पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़ गए हैं. पटना स्थित डाकबंगला रोड चौराहे के पास हीरा पैलेस में उनका बड़ा कारोबार था. उनके इस कदम से जहां परिवार सदमे में है, वहीं कारोबार जगत में भी शोक की लहर है.