पटना : राजधानी पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के होटल सरस्वती इन में 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. (Suspicious Death In Patna) किया गया. पुलिस ने शव की पहचान आधार कार्ड से मधुबनी के बोर गांव के राघव कुमार झा के रूप में की गई. वह चेन्नई से बीटेक कर रहा था. वह कुछ दिन पहले गांव आया था. चेन्नई जाने के लिए वह पांच जनवरी को पटना आया था. इसके बाद वह होटल सरस्वती इन में एक कमरा बुक कराया. शुक्रवार की रात वह होटल के कमरे में गया था. इसके बाद बाहर नहीं निकला.
पुलिस पहुंची तो दरवाजा को तोड़ा :शनिवार की सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो होटलकर्मी इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ कमरे में गई तो देखा कि छात्र ने संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा हुआ है.. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मे मौके से मिले आधार कार्ड से ही उसके घर के संबंध में जानकारी ली. उसका मोबाइल फोन लॉक था.