पटना(बिहटा):राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को राजधानी में एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के श्रीचंदपुर बधार की बतायी जा रही है. जहां गुरुवार को पुलिस ने 20 वर्षीय अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद किया है.
पटना: बिहटा के बधार से अधजली युवती का शव बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका - हत्या की आशंका
पटना में बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बधार में पुलिस ने अधजली युवती का शव बरामद किया है. वहीं, स्थानीय लोगों की ओर से आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया है.
अधजली युवती का शव बरामद
मिली जानकारी के अनुसार नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के श्रीचंदपुर पंचायत के बधार में स्थानीय लोगों ने एक अधजली युवती का शव देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि मौके से युवती की पहचान को लेकर पुलिस को कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती की हत्या कहीं और की गई है और पहचान छुपाने को लेकर उसके चेहरे को जला दिया गया है. आशंका जताई जा रही है हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए बधार में फेंक दिया गया है.
हत्या की जताई जा रही आशंका
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए नेउरा ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस श्रीचंदपुर पहुंची. जहां से एक अज्ञात युवती के शव को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई दस्तावेज और पहचान पत्र नहीं मिला है. जिसकी वजह से युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.