बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अमर रहे जवान के नारे से गूंजा पटना एयरपोर्ट - patna airport

भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सभी जवानों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई अधिकारी मौजूद हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 18, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 6:51 PM IST

पटना: भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए सभी जवानों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना एयरपोर्ट पहुंच कर सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिहार के कई बड़े नेता, जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी और अन्य लोग मौजूद हैं. पटना पहुंचे शहीद जवानों में सिपाही चंदन, सिपाही कुंदन, सिपाही अमन, सिपाही जय किशोर का पार्थिव शरीर इसमें शामिल है.

पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवानों का पार्थिव शरीर
  • पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवानों का पार्थिव शरीर
  • सीएम नीतीश ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
  • बिहार के कई बड़े नेता मौके पर मौजूद
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद
  • पटना एयरपोर्ट पर कई अधिकारी मौजूद
  • भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए थे जवान
  • बिहार के कुल 5 जवान शहीद
  • झड़प में कुल 20 भारतीय जवान शहीद
    शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बता दें कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. चीनी कमांडर की मौत 15/16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details