बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर के दियारा इलाके में गंगा नदी से युवक का शव बरामद, तीन दिनों से था लापता - etv bihar

पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में गंगा नदी किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान हावसपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने युवक की हत्या कर उसे गंगा में फेंके जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नदी से युवक का शव बरामद
नदी से युवक का शव बरामद

By

Published : Nov 21, 2021, 3:59 PM IST

पटना (दानापुर):राजधानी पटना से सटे दानापुर के दियारा इलाके में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान हावसपुर निवासी जयप्रकाश राय के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:बक्सर से रोहतास आए युवक का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि 18 नवम्बर को युवक घर से निकाल था. जो वापस नहीं लौटा. इसी बीच शनिवार रात को सूचना मिली कि गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने जब शव को पानी से बाहर निकाला तो वह नीतीश कुमार का शव था. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने शव मिलने के सूचना शाहपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्ट के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं मृतक नीतीश की मां सुनीता देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां ने रोते हुए बताया कि किसी ने उसकी हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया है. इस घटना के संबंध में शाहपुर थाना अध्यक्ष शफिर आलम ने बताया कि शव बरामद किया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:खगड़िया नाव हादसे में 6 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.etvbharat.android&hl=en_IN&gl=US

ABOUT THE AUTHOR

...view details