पटना (दानापुर):राजधानी पटना से सटे दानापुर के दियारा इलाके में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान हावसपुर निवासी जयप्रकाश राय के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें:बक्सर से रोहतास आए युवक का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि 18 नवम्बर को युवक घर से निकाल था. जो वापस नहीं लौटा. इसी बीच शनिवार रात को सूचना मिली कि गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने जब शव को पानी से बाहर निकाला तो वह नीतीश कुमार का शव था. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने शव मिलने के सूचना शाहपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्ट के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.