पटना: जिले के देहाती इलाके में रोज सड़क हादसा या नदी व आहर में डूबने के कारण लोगों की जान जा रही है. सरकार मृतक के परिजन को मुआवजा देकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है, लेकिन सरकार की तरफ से हादसा रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इसके कारण प्रतिदिन लोग हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं.
ताजा घटना पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार की है. दो दिन से लापता युवक का शवफतेहपुर गांव के पास आहर में मिला. मृतक की पहचान जमुई गांव निवासी रणजीत विश्वकर्मा के रूप में हुई है. मृतक के भाई जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मेरा भाई रणजीत जमुई बाजार में मिठाई की दुकान चलाता था. वह शादी विवाह और श्राद्ध कर्म में भी लोगों के यहां खाना बनाने जाता था. वह 14 जनवरी को फतेपुर गांव में श्राद्ध कर्म में खाना बनाने गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. हम लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला.