पटना: बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के शोभा टेका गांव में सड़ी-गली अवस्था में एक युवक की लाश मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
पटना: सड़ी-गली हालत में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - शोभा टेका गांव की घटना
जानकारी के आधार पर पुलिस मृतक की पत्नी, साला और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है.
5 दिनों से गायब था युवक
बताया जा रहा है कि नालंदा जिला के सोनडिहा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय युवक पिछले 3 महीने से अपने ससुराल में रह रहा था. वहीं मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था. लेकिन पिछले 5 दिनों से युवक घर से गायब था. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद 5वें दिन सड़ी- गली अवस्था में युवक की लाश बरामद हुई.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई का कहना है कि मृतक की प्रेग्नेंट पत्नी को ग्रामीण संदिग्ध बता रहे है. वहीं, मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मृतक के पत्नी, साला और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है.