पटनाः सोमवार को दोपहर में हवसपुर डेरा निवासी उत्तम राय की मौत के बाद शव बरामद हुआ है. बता दें कि एसडीआरएफ टीम (SDRF) ने सोमवार को शव की खोजबीन की थी. परंतु शव बरामद नहीं हुआ था. मंगलवार को सुबह में परिजनों ने शव को खोजबीन करने में जुट गए और शव को बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: निर्माणाधीन मकान से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
शाहपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि सोमवार को हवसपुर डेरा निवासी शिवाजी राय के 45 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार अपने भाई बली राय व मंटू राय के साथ पशुओं के चारा लाने गया था. इसी क्रम में उत्तम राय बाढ़ के गहरे पानी में डूब गया था. जबकि बली राय व मंटू राय बच गया था.
दानापुर दियारा के हवासपुर डेरा पर बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई थी. प्रशिक्षु डीएसपी सह शाहपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबे उत्तम के शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में किसान का शव बरामद, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप