पटना:पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक का शव नाले में पड़ा हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
पटनाः नाले में मिला युवक का शव, सड़क जामकर परिजनों ने की आगजनी - patna city
हत्या के विरोध में रवि के परिजनों ने जग्गू चौधरी की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जग्गू चौधरी को भीड़ से निकालकर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया.
गोली मारकर नाले में फेंकने की आशंका
युवक की पहचान 22 साल के रवि कुमार के रूप में हुई है. युवक के परिजनों का आरोप है कि जग्गू चौधरी नामक व्यक्ति ने उसकी हत्या की है. वहीं, आशंका व्यक्त की जा रही है कि रवि को सर में गोली मारकर नाले में फेंक दिया गया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, हत्या के विरोध में रवि के परिजनों ने जग्गू चौधरी की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जग्गू चौधरी को भीड़ से निकालकर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.