नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा इलाके में पांडेय एन्क्लेव के प्रेम नगर इलाके के एक मकान में 27 वर्षीय युवक का शव लोहे के एंगल से लटका मिला. मृतक का नाम अजय कुमार पुत्र विश्वेश्वर बताया जा रहा है. जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. थाना प्रेम नगर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि युवक अपना इलाज कराने अपने ससुर के मकान में 2 फरवरी को बिहार से आया था. मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे घर में लोहे के एंगल में उसका शव लटका मिला. जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन करके सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रेम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.