बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में फंदे से लटकता मिला मुजफ्फरपुर के 27 वर्षीय युवक का शव - आत्महत्या का मामला किराड़ी

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के एक 27 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

kirari
kirari

By

Published : Apr 20, 2021, 6:57 PM IST

नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा इलाके में पांडेय एन्क्लेव के प्रेम नगर इलाके के एक मकान में 27 वर्षीय युवक का शव लोहे के एंगल से लटका मिला. मृतक का नाम अजय कुमार पुत्र विश्वेश्वर बताया जा रहा है. जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. थाना प्रेम नगर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि युवक अपना इलाज कराने अपने ससुर के मकान में 2 फरवरी को बिहार से आया था. मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे घर में लोहे के एंगल में उसका शव लटका मिला. जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन करके सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रेम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:-जीटीबी अस्पताल परिसर में एंबुलेंस के अंदर सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान

बता दें कि युवक के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. परिवार में सिर्फ दो भाई थे, जिसमें से छोटे भाई ने फांसी लगा ली. मृतक के रिश्तेदार नंदलाल ने बताया परिवार में दो भाई हैं. दोनों भाई बिहार में ही रहते हैं. छोटा भाई अजय कुमार अपने ससुर के पास 2 फरवरी को अपना इलाज कराने आया था.

अजय के पेट में पिछले 1 साल से दर्द था, जिसका इलाज कराने के लिए दिल्ली में अपने ससुर के घर आया था. लेकिन मंगलवार शाम 5:30 बजे उसने फांसी लगा ली. दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details