बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : मनेर में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - ईटीवी भारत न्यूज

मनेर में युवक का शव बरामद (Dead body found in maner) हुआ है. लाश सड़क किनारे पड़ी थी. जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

मनेर में सड़क किनारे मिला युवक का शव
मनेर में सड़क किनारे मिला युवक का शव

By

Published : Dec 14, 2022, 5:43 PM IST

पटना:पटना में सड़क किनारे युवक का शव मिला (youth dead body found at Road) है. मनेर थानाक्षेत्र के बाजितपुर मोड़ के पास की है. ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई है.

ये भी पढ़ें : पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल

शव की हुई पहचान :मृतक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के जीवराखन टोला गांव निवासी उमा राय का पुत्र लवकुश कुमार के रूप में हुई है. मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.



पीट-पीटकर हत्या का आरोप :मृतक के पिता उमा राय ने बताया की लवकुश मंगलवार से लापता था. बिना बोले घर से गया था. रात तक काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिला. आज बुधवार को लोगों से सूचना मिली की उसका शव बाजितपुर गांव के पास है. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर काफी चोट के निशान हैं. मेरे बेटे की पीट पीटकर हत्या की गई है और अपराधी शव को सड़क किनारे फेंक कर भाग गये.

ये भी पढ़ें : सिवान में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


"पुलिस को सूचना मिली की बाजीतपुर गांव के सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा की उसकी मौत कैसी हुई है. हालांकि परिवार के तरफ से बताया गया की लड़का लापता था. फिलहाल मृतक के परिवार के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-राजीव रंजन, मनेर थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details