बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शनिवार से लापता रविन्द्र का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, पत्नी को हत्या का शक - Bihar news

रविन्द्र की पत्नी लगातार मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मोबाइल बन्द आ रहा था. तीन दिन तक जब रविन्द्र का पता नहीं चला तो उसकी पत्नी मधु गुमसुदगी का मामला दर्ज कराने चौक थाना पहुंची.

शव

By

Published : Jul 1, 2019, 9:14 PM IST

पटना:शहर के चौक थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा निवासी रविन्द्र सिंह का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. इसके बाद रेल प्रसाशन और परिजनों के बीच खलबली मच गई. रविन्द्र शनिवार की शाम से लापता था. वो घर अपनी पत्नी से कहकर निकला था कि थोड़ी देर में आ रहा हूं, लेकिन तीन दिन बाद भी वह घर नहीं आया. सोमवार को पटना साहिब के पास रेलवे ट्रैक पर रविन्द्र का शव मिला. जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पत्नी लगातार मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मोबाइल बन्द आ रहा था. तीन दिन तक जब रविन्द्र का पता नहीं चला तो उसकी पत्नी मधु गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने चौक थाना पहुंची. मधु जैसे ही चौक थाने में पति की गुमसुदगी का मामला दर्ज कराने पहुंची कि वॉयरलेस पर एक युवक की शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली.

मृतक की पत्नी और पुलिस का बयान

पत्नी को हत्या का शक
चौक थाना की पुलिस ने जीआरपी थाना से सम्पर्क किया तो शव के हुलिया से पता चला कि यह बॉडी रविन्द्र की ही है. जिसके बाद उसकी पत्नी शव को पहचान कर पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंची. मधु को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि रविन्द्र का शव रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा? उनकी हत्या हुई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की? आत्महत्या भी किया तो क्यों किया और हत्या हुई तो किसने की? ये सारे सवाल मधु अपने आप और जीआरपी पुलिस से कह रही है. जीआरपी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details