बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी से मिला युवक का शव, हाईवे जामकर परिजनों ने किया प्रदर्शन - पटना में युवक की हत्या

रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. न्याय की मांग करते हुए परिजनों ने एनएच-31 को जाम कर दिया.

रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव

By

Published : Sep 23, 2019, 6:56 PM IST

पटनाः जिले में रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर निवासी निर्मल कुमार उर्फ मुन्नी के रूप में हुई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.

परिजनों ने जाम किया सड़क
परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए एनएच-31 को जाम कर दिया. लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रहने से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई. जाम छुड़ाने के लिए कई थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों की मांग थी कि जब तक कोई वरिष्ठ पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक सड़क जाम रहेगी. मौके पर मौजूद परिजन चंदन कुमार ने कहा कि निर्मल कुमार की साजिश के तहत हत्या की गई है. उन्होंने उचित कार्रवाई कर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.

रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मां ने रखा था जिउतिया का व्रत
जिस मां ने बेटे के लिए जिउतिया का व्रथ रखा था. उसी बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि युवक का शव डुमरा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी से बरामद किया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. यहां परिजनों ने उसकी पहचान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details