पटना:जिले केवृंदावन कॉलोनी के खाली जमीन में पानी से भरे गढ्ढे से शव बरामद किया गया है. इस शव की पहचान फुलवारीशरीफ के ताज नगर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में की गई है. ये पेशे से कबाड़ी का काम करते थे. शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि चर्चा है कि कि शराब के नशे में डूबकर मौत हुई होगी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा मुसहरी में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण हो रहा है. इसमें स्थानीय थाना पुलिस की भी मिलीभगत होती है.