बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गढ्ढे में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - गढ्ढे से मिला शव

वृंदावन कॉलोनी के नजदीक खान को-ऑपरेटिव के पीछे वाले पानी भरे गढ्ढे से शव बरामद किया गया है. मामले में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

गढ्ढे से मिला शव
गढ्ढे से मिला शव

By

Published : Jan 29, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:30 AM IST

पटना:जिले केवृंदावन कॉलोनी के खाली जमीन में पानी से भरे गढ्ढे से शव बरामद किया गया है. इस शव की पहचान फुलवारीशरीफ के ताज नगर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में की गई है. ये पेशे से कबाड़ी का काम करते थे. शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि चर्चा है कि कि शराब के नशे में डूबकर मौत हुई होगी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा मुसहरी में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण हो रहा है. इसमें स्थानीय थाना पुलिस की भी मिलीभगत होती है.

इसे भी पढ़ें:शराब के नशे में दो दिन पहले गायब हुआ था युवक, पानी भरे गढ्ढे में मिला शव

आक्रोश व्याप्त
हालांकि इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. किसी का कहना है कि मोहम्मद सलाउद्दीन नवादा से शराब पीकर कॉलोनी के रास्ते आने के दौरान गड्ढे में डूब गया होगा या ठंड और नशे में होने के चलते उसकी मौत हो गई होगी. घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details