बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगीचे से संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - पटना जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से मिला शव

पटना जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर इलाके में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव सुनसान बगीचे से संदिग्ध स्थिति में मिला है. Dead body of youth found in Patna पुलिस ने उस बगीचे से शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बगीचे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
बगीचे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

By

Published : Sep 1, 2022, 3:23 PM IST

पटना : पटनासिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में (Dead body found from Mehndiganj police station area of ​​Patna) एक बगीचे से मिला है. बगीचे में शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने में जुट गई.

ये भी पढ़ें :- पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव

शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार : बाद में शव की पहचान 40 वर्षीय भीम चौधरी के रूप में हुई. भीम चौधरी की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार और मानसिक रोग से ग्रस्त था. वह घरों में चौका बर्तन का काम करती है. वह उनका इलाज कराने के लिए किसी दूसरी जगह ले जाना चाहती थी.

दो दिन पहले निकला था घर से : दो दिन पहले वह रात में घर से निकला था. उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. गुरुवार की सुबह सुनसान बगीचे से उसका शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.स्थानीय लोगों से ही पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली.

"प्रतापपुर इलाके में एक शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पाकर हम लोग यहां आए. शव की पहचान कराई गई. मौत के कारण के बारे में पता चला कि वह बहुत दिनों से बीमार चल रहा था" -उमाशंकर, सब-इंस्पेक्टर, मेहंदीगंज थाना

ये भी पढ़ें :- पटना के बोरिंग रोड में मिला शेयर ब्रोकर का शव, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details