पटना : पटनासिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में (Dead body found from Mehndiganj police station area of Patna) एक बगीचे से मिला है. बगीचे में शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने में जुट गई.
ये भी पढ़ें :- पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव
शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार : बाद में शव की पहचान 40 वर्षीय भीम चौधरी के रूप में हुई. भीम चौधरी की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार और मानसिक रोग से ग्रस्त था. वह घरों में चौका बर्तन का काम करती है. वह उनका इलाज कराने के लिए किसी दूसरी जगह ले जाना चाहती थी.