बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIT घाट हादसा: गंगा से एक और युवक का शव बरामद - Man Drown In Ganga River In Patna

पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट से एक और युवक का शव बरामद (Died Body Rescued In Patna) हुआ है. गंगा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : May 29, 2022, 1:23 PM IST

पटना: बिहार के पटना में गंगा नदी से शव बरामद किया गया है. जिले में गंगा नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत (Man Drown In Ganga River In Patna) हुई है. पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट से पुलिस ने आज सुबह लाश का बाहर निकाला और उसके बाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक का रहने वाला सन्नी कुमार शनिवार को कालीघाट में नहाने के क्रम में डूब गया था.

यह भी पढ़ें:सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

शव की पहचान: मृतक युवक पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक का रहने वाला सन्नी कुमार है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की शाम को कालीघाट में नहाने के लिये घर से कहकर आया था. रात में जब घर पर नहीं पहुंचा तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका. पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने भी तलाशी शुरू की. जब पुलिस को जानकारी मिली तो फिर हमलोगों को इस बारे में बताया गया कि हमारे बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि आज रविवार को स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़ें:पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सनी हमारे घर का इकलौता बेटा था. इसके पिता रंजीत कुमार ठेला चलाते हैं. वहीं एक अन्य मामले में शनिवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट पर संदेहास्पद स्थिति में गंगा किनारे एक महिला का भी अज्ञात शव मिला है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस इस महिला की पहचान जुटाने में लगी हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details