पटना: बिहार के पटना में गंगा नदी से शव बरामद किया गया है. जिले में गंगा नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत (Man Drown In Ganga River In Patna) हुई है. पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट से पुलिस ने आज सुबह लाश का बाहर निकाला और उसके बाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक का रहने वाला सन्नी कुमार शनिवार को कालीघाट में नहाने के क्रम में डूब गया था.
यह भी पढ़ें:सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
शव की पहचान: मृतक युवक पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक का रहने वाला सन्नी कुमार है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की शाम को कालीघाट में नहाने के लिये घर से कहकर आया था. रात में जब घर पर नहीं पहुंचा तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका. पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने भी तलाशी शुरू की. जब पुलिस को जानकारी मिली तो फिर हमलोगों को इस बारे में बताया गया कि हमारे बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि आज रविवार को स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया है.