पटना: जिले के बिक्रम नगर के नहर में एक शव बरामद हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. एक सप्ताह के अंदर नहर से दो शव बरामद होने के कारण लोगों में भय है.
पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र से युवक का शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस - शव बरामद
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने नहर के पानी मे तैरते अज्ञात युवक के शव को बाहर निकला. जिसके बाद स्थानीय लोगों से उसकी पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई.
अज्ञात युवक का मिला शव
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने नहर के पानी मे तैरते अज्ञात युवक के शव को बाहर निकला. जिसके बाद स्थानीय लोगों से उसकी पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन कोई भी शव को नहीं पहचान सका. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव के पास सोन नहर मार्ग पर अज्ञात वाहन से हत्या कर युवक के शव को फेंक दिया गया था. जिसकी अभी तक पुलिस पहचान नहीं कर पाई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बिक्रम थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया था कि नहर में एक युवक का शव पानी में तैर रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का बाहर निकाला. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. शव को पोस्मॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.