पटनाःपूरे देश में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में राजधानी के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद सैकड़ों स्कूली बच्चे,महिलाएं और संबंधित जिला पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन, दिया गया नशा मुक्ति का संदेश - patna latest news
26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चे,महिलाएं और संबंधित जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आमजन को नशे से होने वाले नुकसान को बताकर जागरूक किया गया.
नशा मुक्ति का संदेश
जिला प्रशासन और एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने इस प्रभात फेरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें नशा मुक्ति का संदेश दिया गया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी और स्कूली बच्चों ने मौजूद लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया.
आमजन को बताए गए नशे से होने वाले नुकसान
प्रभात फेरी में मौजूद जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशा मुक्त करना है. उन्होंने बताया कि आमजन को नशे से होने वाले नुकसान को बताकर जागरूक किया गया.