बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sports Competition In Patna: पटना में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 3000 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हिस्सा - District level sports competition

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मैदान में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. प्रतियोगिता तीन स्तर पर कराई जाएगी, जिसमें आयु वर्ग अंडर-14, 17, 19 है. जिसमें जिले के 3000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.

पटना मेंं जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत
पटना मेंं जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 4:44 PM IST

चार दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मैदान में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार से चार दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताकी शुरुआत की गई है. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी तनय सुल्तानिया ने किया. इस मौके पर जिला खेल प्राधिकरण और कला संस्कृति विभाग से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बार 3000 से अधिक बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें:Bihar Sports News: अब खेलने के लिए हो जाएं तैयार, 38 जिलों में 12 खेलों के लिए खुलेंगे सेंटर

3000 से अधिक प्रतिभागी शामिल:डीडीसी तनय सुल्तानिया ने बताया कि हर साल जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता है. इस बार का आयोजन बेहद ऐतिहासिक है क्योंकि काफी कम समय में तैयारी हुई है और 3000 से अधिक बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया है. ये प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगी.

पटना में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का डीडीसी ने किया शुभारंभ

"चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को तीन स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें अंडर 14, अंडर 17 और अंदर-19 है. क्रिकेट समेत कुल 18 प्रकार के खेल खेले जाने हैं जिसमें एथलीट में 2200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यहां पर बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को स्टेट लेवल टूर्नामेंट में मौका दिया जाएगा. खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं . सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल भावना के साथ खेलने के लिए शुभकामनाएं देते हैं"-तनय सुल्तानिया, डीडीसी

18 प्रकार के खेल खेले जाएंगे:जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में कुल 18 खेल विधा होगी. इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कराटे, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, वशू, रग्बी, हैंडबॉल बास्केटबॉल, हॉकी, ताइक्वांडो, भारो, शतरंज, योग सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएगी. जिसको लेकरह सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ खेल मैदान में डटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details