बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DD बिहार की नई पहल, अब पढ़ाई के साथ-साथ डांस और म्यूजिक भी सीखेंगे बच्चे - extra curricular activities

बिहार शिक्षा परियोजना बच्चों की मनोवृत्ति को समझकर उनके लिए एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज लेकर आया है. पहले जहां डीडी बिहार पर क्लास वन से 12th तक के बच्चों को सिलेबस की पढ़ाई कराई जा रही थी. वहीं, अब पढ़ाई के अलावा बच्चे खेलकूद, डांस, पेंटिंग और म्यूजिक भी सीखेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Jun 12, 2020, 4:21 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना महामारी के संभावित खतरे को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जो घर में रहकर पढ़ाई और अन्य एक्टिविटीज सीख रहे हैं. समस्याओं के मद्देनजर बिहार शिक्षा परियोजना की तरफ से क्लास वन से ट्वेल्थ तक के बच्चों को डीडी बिहार के जरिए सिलेबस की पढ़ाई कराई जा रही है. इसके साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अब बच्चों को डांस, म्यूजिक और पेंटिंग भी सिखाया जा रहा है.

क्वालिटी एजुकेशन किरण कुमारी राज्य परियोजना निदेशक

हर शनिवार सुबह 11-12 बजे तक होगा प्रसारण
बिहार शिक्षा परियोजना बच्चों की मनोवृत्ति को समझकर उनके लिए एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज लेकर आया है. पहले जहां डीडी बिहार पर क्लास वन से 12th तक के बच्चों को सिलेबस की पढ़ाई कराई जा रही थी. वहीं, अब पढ़ाई के अलावा बच्चे खेलकूद, डांस, पेंटिंग और म्यूजिक भी सीखेंगे. एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज सिखाने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना अब डीडी बिहार पर एक खास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत हर शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक खास कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मनोरंजन से रूबरू होंगे बच्चे
बिहार शिक्षा परियोजना की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी ने बताया कि बच्चे अपनी मनपसंद एक्टिविटीज नहीं कर पाने के कारण खासे परेशान हैं. समस्या को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना ने डीडी बिहार के जरिए बच्चों को घर बैठे विभिन्न एक्टिविटीज सिखाने की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि एक निजी संस्था के सहयोग से हर शनिवार को एक घंटे तक बच्चे डांस, म्यूजिक और पेंटिंग के अलावा कई अन्य खेल और मनोरंजन के अन्य साधनों से रूबरू हो रहे हैं. साथ ही 13 जून को म्यूजिक बैंड से संबंधित जानकारी भी बच्चों को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details