बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः DC की समीक्षा बैठक, दशहरा और छठ को लेकर दिए कई निर्देश - पटना में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की बैठक

पटना में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को दशहरा, रावण वध, मुहर्रम और दीपावली को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर संबधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए.

DC की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 24, 2019, 7:49 PM IST

पटनाः प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को दशहरा, रावण वध, मुहर्रम और दीपावली को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी एसपी और पटना नगर निगम के अधिकारी शामिल रहे. इसमें आने वाले त्योहारों पर शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर संबधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

DC की समीक्षा बैठक

'सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनिटरिंग'
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर रावण वध कार्यक्रम को लेकर गंभीर दिखे. उन्होंने 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी की तैनाती की बात कही. पूरे गांधी मैदान में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही मैदान के सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. जिससे मैदान में मॉनिटरिंग किया जा सकेगा. मैदान के चारों ओर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

'सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी'
दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर शरारती और अवांछित तत्वों की ओर से लूट-पाट और छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को उनकी त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों सादी वर्दी में महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे. पर्वों के मौके पर आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाने को देने की सलाह दी गई है.

बैठक में शामिल पदाधिकारी

'घाटों पर बेहतर इंतजाम के निर्देश'
छठ पर्व के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर ढंग से इस बार छठ घाटों पर इंतजाम किए जाएंगे. छठ पर्व के दौरान सड़कों और घाटों की बेहतर साफ-सफाई को लेकर पटना नगर निगम के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


ABOUT THE AUTHOR

...view details