पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से समाज को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ताजा मामले के अनुसार शहर के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने बेटी के साथ आठ सालों तक दुष्कर्म (Daughter molested by Father in Patna) किया. पीड़ित बच्ची की मां ने दिल्ली के नगर थाने में दरिंदे पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह मामला पत्रकार नगर थाने को स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी पिता को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- पटना से धरा गया ₹17 करोड़ की जालसाजी का आरोपी
पिता ने किया नाबालिग बेटी के साथ कुकर्म:दरअसल मामला यह है कि नाबालिग पीड़ित बच्ची के माता-पिता पिछले कई सालों से अलग-अलग रहते हैं. जिसका कारण यह था कि बच्ची की मां ने पति को अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करते देख लिया था. इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे. दोनों के रिश्तों में अलगाव के बाद पीड़ित बच्ची की मां अपने मायके दिल्ली चली गई. उसके बाद आरोपी पिता ने बेटी को अपने साथ रख लिया था. उस समय बेटी महज 8 साल की थी. जब बेटी ने मां को इस बारे में बताया तब पिता ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दिया. उसके बावजूद पीड़ित बच्ची की मां ने नई दिल्ली के स्थानीय थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसका पति एक दरिंदा है. जो हर दिन शराब पीकर घर आता है और अपनी बेटी के साथ रुम में बंद होकर उसके साथ दुष्कर्म करता है.