पटना: फुलवारी शरीफ के सकरैचा गांव में पारिवारिक कलह में बहू ने सास की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं, खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
आरोपी बहू को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती किया गया. बुरी तरह झुलसी आरोपी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहू आरती देवी की अपनी 55 वर्षीय सास धर्मशीला देवी से पारिवारिक कारणों को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आवेश में आकर उसने सास को गला रेत कर हत्या कर मार डाला. फिर खुद को आग लगा लिया. बुरी तरह झुलसी आरती देवी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.