पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समितिकी ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन अब समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक अप्रैल तक किया जा सकता है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट गत 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया था. इसके बाद बोर्ड ने उन छात्रों के लिए स्क्रूटनी पंजीकरण की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू की थी, जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे. समिति द्वारा इसके लिए आवेदन करने की तारीख 29 मार्च तक तय की गई थी.
ये भी पढ़ें:Bihar 12th Result 2023: 'तीनों संकाय में बेटियां टॉपर, सरकारी योजनाओं का असर'- आनंद किशोर
कैसे करें आवेदन?: समिति की ओर से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को biharboardonline.bihar.gov.in को ओपन करना होगा. इसके बाद Apply for scrutiny (intermediate Annual Examination, 2023) पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा वेबसाइट scrutinyss.biharboardonline.com को भी ओपन कर सकते हैं. उसके बाद परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करना होगा और रजिस्टर करना होगा.
13 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा:रजिस्टर करने के बाद स्कूटनी आवेदन संख्या प्रदर्शित होगी. जिसके बाद आवेदक आवेदन संख्या एवं रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन करेंगे. आवेदक को जिस विषय में संशय हो, वह उस विषय के सामने दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आवेदक को प्रति विषय निर्धारित शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा. आपको बताएं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का आवेदन फरवरी माह में एक से लेकर 14 तारीख तक आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 13 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.