पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद शुक्रवार को छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी. अब छात्र व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Patliputra University: अब सात अगस्त तक करा सकेंगे स्नातक प्रथम समेस्टर का रजिस्ट्रेशन
"26 जुलाई से आनलाइन नामांकन पोर्टल पर लिए जा रहे थे. अब तक आवेदन करने से चूक गए बड़ी संख्या में छात्रों व संस्थानों ने तिथि विस्तार की मांग की थी. इसको देखते हुए अवधि विस्तार दिया गया है."- प्रो. एके नाग, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष
छात्रों की मांग पर बढ़ायी गयी तिथिः छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने शनिवार को इस बाबत बताया कि बड़ी संख्या में छात्र अब तक आवेदन करने से चूक गए थे. छात्रों और संस्थानों ने तिथि विस्तार की मांग की थी. इसको देखते हुए अवधि विस्तार दिया गया है. इसके माध्यम से अभ्यर्थी व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आईटी, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमेस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु आवेदन कर सकते हैं. 26 जुलाई से आनलाइन नामांकन पोर्टल पर लिए जा रहे हैं.
27 अगस्त से शुरू हो जाएंगी कक्षाएंः बता दें कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा एवं पटना जिले के अंगीभूत एवं संबद्ध सभी निजी एवं सरकारी कालेजों में व्यावसायिक कोर्स में नामांकन होने हैं. विश्वविद्यालय में निजी व सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित है. आनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जाना है. यह प्रक्रिया 26 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी. 27 अगस्त से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी.