पटनाःबिहार लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने शुल्क भुगतान करने का अंतिम मौका दिया है. अभ्यर्थी अब 23-24 नवंबर तक अपना शुल्क भुगतान कर फॉर्म भर सकते हैं. आयोग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दी है. साथ ही आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जो भी डमी ओएमआर शीट भरी जाए वो सावधानी के साथ भरें, क्योंकि बाद में इसका मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं होगा.
"शिक्षक बहाली के दूसरे चरण को लेकर बीपीएससी ने जो डमी ओएमआर शीट जारी किया है उसमें रोल नंबर अथवा कुछ भी गलत हुआ तो उस शीट को कंप्यूटर रिजेक्ट कर देगा. इसलिए अभ्यर्थी अपने ओएमआर शीट को सावधानी से भरेंगे. कंप्यूटर यदि रिजेक्ट करता है तो बाद में मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं होगा"- अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बीपीएससी
23 और 24 नवंबर को करें शुल्क भुगतानः दरअसल शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था वो 17 नवंबर तक परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं कर पाए थे, या कुछ तकनीकी दिक्कतों से शुल्क भुगतान होने के बावजूद शुल्क भुगतान वेबसाइट पर दिख नहीं रहा था. वैसे अभ्यर्थी अब 23 नवंबर और 24 नवंबर को अपना शुल्क भुगतान कर फॉर्म भर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क भुगतान नहीं किया है उन्हें एक अंतिम मौका दिया जा रहा है.
अभ्यर्थियों ने की थी डेट बढ़ाने की मांगः आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर को ही खत्म हो गई थी. कई अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका तकनीकी कारणों से पोर्टल पर पेमेंट फंस गया. ऐसे सैकड़ो अभ्यर्थी बुधवार को बीपीएससी कार्यालय पहुंची और आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के गाड़ी का घेराव किया. अतुल प्रसाद से मिलकर अभ्यर्थियों ने अपनी समस्याएं बताईं और पेमेंट पोर्टल को एक दिन के लिए खोलने का अनुरोध किया. जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष ने आश्वस्त किया था कि पेमेंट पोर्टल दो दिनों के लिए खोला जाएगा.
1.22 लाख सीटों के लिए निकली है वैकेंसीः गौरतलब है कि बिहार में एक बार फिर मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के साथ-साथ प्राथमिक के लिए लगभग 1.22 लाख सीटों के लिए वैकेंसी निकली है. जिसमें अब तक 5.79 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. शुरुआत में मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के लिए लगभग 70000 पदों पर वैकेंसी निकली थी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर थी और 25 नवंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है.