बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का OMR शीट ध्यान से भरें, नहीं होगा मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन, 24 नवंबर तक ऑनलाइन पेमेंट डेट - बिहार में शिक्षक भर्ती

Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी ने शिक्षक अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान करने का अंतिम मौका 24 नवंबर तक दिया है. साथ ही कहा है कि अभ्यर्थी ओएमआर शीट ध्यान से भरें, क्योंकि एक बार लगत होने पर कंप्यूटर अगर इसे रिजेक्ट कर देता है, तो दोबारा इसका मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं होगा.

Bihar Teacher Recruitment
Bihar Teacher Recruitment

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 1:32 PM IST

पटनाःबिहार लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने शुल्क भुगतान करने का अंतिम मौका दिया है. अभ्यर्थी अब 23-24 नवंबर तक अपना शुल्क भुगतान कर फॉर्म भर सकते हैं. आयोग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दी है. साथ ही आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जो भी डमी ओएमआर शीट भरी जाए वो सावधानी के साथ भरें, क्योंकि बाद में इसका मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं होगा.


"शिक्षक बहाली के दूसरे चरण को लेकर बीपीएससी ने जो डमी ओएमआर शीट जारी किया है उसमें रोल नंबर अथवा कुछ भी गलत हुआ तो उस शीट को कंप्यूटर रिजेक्ट कर देगा. इसलिए अभ्यर्थी अपने ओएमआर शीट को सावधानी से भरेंगे. कंप्यूटर यदि रिजेक्ट करता है तो बाद में मैन्युअल क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं होगा"- अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बीपीएससी

23 और 24 नवंबर को करें शुल्क भुगतानः दरअसल शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था वो 17 नवंबर तक परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं कर पाए थे, या कुछ तकनीकी दिक्कतों से शुल्क भुगतान होने के बावजूद शुल्क भुगतान वेबसाइट पर दिख नहीं रहा था. वैसे अभ्यर्थी अब 23 नवंबर और 24 नवंबर को अपना शुल्क भुगतान कर फॉर्म भर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क भुगतान नहीं किया है उन्हें एक अंतिम मौका दिया जा रहा है.


अभ्यर्थियों ने की थी डेट बढ़ाने की मांगः आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर को ही खत्म हो गई थी. कई अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका तकनीकी कारणों से पोर्टल पर पेमेंट फंस गया. ऐसे सैकड़ो अभ्यर्थी बुधवार को बीपीएससी कार्यालय पहुंची और आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के गाड़ी का घेराव किया. अतुल प्रसाद से मिलकर अभ्यर्थियों ने अपनी समस्याएं बताईं और पेमेंट पोर्टल को एक दिन के लिए खोलने का अनुरोध किया. जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष ने आश्वस्त किया था कि पेमेंट पोर्टल दो दिनों के लिए खोला जाएगा.

1.22 लाख सीटों के लिए निकली है वैकेंसीः गौरतलब है कि बिहार में एक बार फिर मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के साथ-साथ प्राथमिक के लिए लगभग 1.22 लाख सीटों के लिए वैकेंसी निकली है. जिसमें अब तक 5.79 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. शुरुआत में मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के लिए लगभग 70000 पदों पर वैकेंसी निकली थी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर थी और 25 नवंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है.

प्राथमिक के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबरः वहीं प्रथम चरण में अधिक पड़े सीटों को बाद में इसमें जोड़ दिया गया. मध्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके अभ्यर्थियों को अब आयोग ने फीस भुगतान का आखिरी मौका दिया है. वहीं प्राथमिक के लिए फीस भुगतान और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है. प्राथमिक के लिए कुल वैकेंसी लगभग 10000 के करीब है. बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह के आखिरी और दूसरे सप्ताह के बीच किया जाएगा.

परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज बैठकः बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 की तैयारी को लेकर आज 24 नवंबर शाम 5:30 बजे बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी, बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद मौजूद रहेंगे. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के डीएम और एसपी जुड़ेंगे. परीक्षा को लेकर क्या तैयारी है, इसकी ब्रीफिंग मुख्य सचिव सभी जिलों से लेंगे.

ये भी पढ़ेंः

शिक्षक अभ्यर्थियों के बड़ी खबर, BPSC अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, 2 दिनों के लिए खुलेगा पेमेंट गेटवे

BPSC Teacher Recruitment: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, अब हर साल शिक्षक बहाली परीक्षा होगी आयोजित

Last Updated : Nov 23, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details