पटना (मसौढ़ी): जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद प्रखंड स्तर पर सरपंचों का डेटाबेस इन दिनों तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-पटना के पंडारक में युवक की पीट पीटकर हत्या, पुलिस हिरासत में तीन लोग
पटना (मसौढ़ी): जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद प्रखंड स्तर पर सरपंचों का डेटाबेस इन दिनों तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-पटना के पंडारक में युवक की पीट पीटकर हत्या, पुलिस हिरासत में तीन लोग
बीते 1 साल में ग्राम कचहरी में कितने मामलों का निपटारा किया गया. दीवानी, फौजदारी समेत किस तरह के मामले ग्राम कचहरी में आए और सरपंच के माध्यम से कितने का निपटारा किया गया इसका लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है. प्रखंड स्तरीय सरपंचों का डाटा तैयार कर जिला मुख्यालय में रिपोर्ट भेजा जाएगा. जिन सरपंचों का परफॉर्मेंस बेहतर होगा उन्हें चिह्नित कर सम्मानित किया जाएगा.
मसौढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि छोटे-मोटे मामलों का निपटारा ग्राम कचहरी तक किया जाता है. इसका उद्देश्य यह है कि छोटे-छोटे मामलों को पंचायत स्तर पर ही सुलझाया जा सके. अच्छा काम करने वाले सरपंचों को सम्मानित करने की योजना है ताकि दूसरों को इससे प्रेरणा मिले.