पटना:बिहार में अब किसी भी थाने की पुलिस को कुख्यात अपराधियों की जानकारी जुटाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. मात्र एक क्लिक से अपराधियों का पूरा ब्योरा मिल जाएगा. एसटीएफ (STF) द्वारा सभी जिलाें की पुलिस के साथ समन्वय रखकर अपराधियों का डेटाबेस (Criminals Database) तैयार किया जा रहा है. इसमें अपराधियों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार पुलिस का मानना है कि ऐसा करने से अपराधियों की तत्काल पहचान हो सकेगी. उनके आपराधिक पृष्ठभूमि का भी पता चल सकेगा. इससे पुलिस को बहुत मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें -थानों में अब चौकीदार नहीं करेंगे मुंशी का काम, 10 साल के अनुभवी सिपाहियों को मिलेगी जिम्मेदारी
दरअसल, बिहार एसटीएफ के द्वारा सभी जिलों कीपुलिस के साथ मिलकर राज्य के कुख्यात अपराधियों का विशेष डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस वेबसाइट के 2022 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. यह वेबसाइट पूर्ण रूप से काम करने के बाद जिले का कोई भी थाना, एसटीएफ के अधिकारी किसी भी अपराधी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
बात दें कि इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश्य बिहार में आपराधिक वारदातों में कमी लाना है. इस वेबसाइट में मुख्य रूप से वैसे अपराधियों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है जो संगठित अपराधों में शामिल हैं या गिरोह बनाकर सोना लूट कांड, बैंक डकैती, रंगदारी जैसे अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.