बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने मंत्री जीवेश मिश्रा के सरकारी आवास का किया घेराव - Data Entry Operators Protested In Patna

पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा के सरकारी आवास का घेराव (Protested On Residence Of Minister Jeevesh Kumar In Patna) किया. इस दौरान उन्होंने मंत्री के आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया. पढ़िये पूरी खबर..

पटना में मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे डाटा एंट्री ऑपरेटर
पटना में मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे डाटा एंट्री ऑपरेटर

By

Published : Mar 30, 2022, 8:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना में बुधवार को दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार के सरकारी आवास का घेराव कर प्रदर्शन (Data Entry Operators Protested In Patna) किया. अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे डाटा एंट्री ऑपरेटर पटना सचिवालय सहित अन्य विभागों में कार्यरत हैं. वे अपनी सेवा नियोजन और नियमावली और सेवा शर्त सूचना प्रगति की रिपोर्ट को विभागीय स्तर के साथ-साथ बेल्ट्रॉन की ओर बनाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-नियमितिकरण और मानदेय बढ़ाने के लिए ग्राम रक्षा दल ने किया बिहार विधानसभा का घेराव

डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने मंत्री आवास का किया घेराव: श्रम संसाधन मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटर ने मंत्री आवास का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. हालांकि इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर विशाल सिंह ने बताया कि पिछले 20 सालों से सैकड़ों डाटा एंट्री ऑपरेटर सचिवालय सहित अन्य विभागों में अपनी अनियमित सेवा देते आ रहे हैं, पर हालात आ गया है कि उनलोगों को न ही बेल्ट्रॉन अपना कर्मचारी मांनता है और न ही सरकार.

ठेका मजदूरी करने पर विवश हैं डाटा एंट्री ऑपरेटर: डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के विशाल सिंह ने कहा कि हालात यह है कि पिछले 20 सालों से डाटा एंट्री ऑपरेटर ठेका मजदूरी करने पर विवश है. आउट सोर्स पॉलिसी के नाम पर सरकार हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने बताया कि सेवा शर्त नियमावली के बनाने के साथ-साथ उन लोगों की सेवा को विभाग में समायोजित करें. जिससे सरकारी सुविधाओं का लाभ डाटा ऑपरेटर को भी मिले.

प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाया: इधर विभागीय मंत्री के आवास का घेराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटर को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. गौरतलब है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी सेवा शर्त नियमावली और अपनी सीमा को विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करते नजर आए हैं. बावजूद इसके अब तक इनकी मांगों पर न ही विभाग ने और न ही सरकार ने गौर किया है.

ये भी पढ़ें-पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव, ज्वाइनिंग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनने से हैं परेशान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details