बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

धरना दे रही डाटा एंट्री ऑपरेटर संगीत कुमारी ने कहा कि वित्त विभाग की ओर से उच्च समिति की अनुसंशा को लागू कर उनकी वेतन वृद्धि की जाय. साथ ही उपार्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश सहित सभी अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए.

डाटा एंट्री ऑपरेटर ने दिया धरना

By

Published : Nov 17, 2019, 10:46 PM IST

पटना: बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. ऑपरेटर संघ ने राजधानी के गर्दनीबाग पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. धरना के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सरकार से कई मांग की. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो हम सभी काम बंद कर देंगे.

वेतन बढ़ोतरी की मांग
धरना दे रही डाटा एंट्री ऑपरेटर संगीत कुमारी ने कहा कि वित्त विभाग की ओर से उच्च समिति की अनुशंसा को लागू कर उनकी वेतन वृद्धि की जाय. साथ ही उपार्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश सहित सभी अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार हर बार हमारी मांग को अनसुना कर देती है. इसके साथ ही सरकार ने हमारी मांग को लेकर जिस कमिटी का गठन किया था. उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं पेश की गई है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर ने दिया धरना

'मांग पूरी नहीं होने पर काम बंद'
बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटरों का आरोप है कि रिपोर्ट पेश नहीं होने से वे कई सरकारी सुविधाओं से वंचित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 60 साल के सेवा होने के बाद भी सरकार बिहार में कई जगह ऑपरेटर की सेवा वापस की है. ये गलत है हमें सेवा की सुरक्षा चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार अगर 30 नवम्बर तक हमारी मांग पर ध्यान नहीं देगी तो हम लोग बाध्य होकर सभी काम बंद कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details