पटना: राजधानी के बेल्ट्रॉन भवन के सामने हजारों डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदर्शन कर रहे हैं. वेतन भुगतान को लेकर ऑपरेटरों ने बेल्ट्रॉन भवन का घेराव किया है. ऑपरेटरों ने कहा कि 9 महीने से हम लोगों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. विभाग के अधिकारी इसको लेकर अनदेखी कर रहे हैं.
पटना: वेतन भुगतान को लेकर बेल्ट्रॉन भवन के सामने डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रदर्शन - वेतन अभिलंब विभाग की ओर से भुगतान किया जाए
डाटा एंट्री ऑपरेटरों की मांग है कि मैनुअल सिस्टम के आधार पर ही 31 मार्च तक का वेतन अविलंब विभाग की ओर से भुगतान किया जाए.
![पटना: वेतन भुगतान को लेकर बेल्ट्रॉन भवन के सामने डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रदर्शन हंगामा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6043957-thumbnail-3x2-pic.jpg)
'प्रदर्शन रहेगा जारी'
बता दें कि बिहार के अलग-अलग विभागों में बेल्ट्रॉन के जरिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली की गई है. डाटा एंट्री ऑपरेटर वेतन की मांग को लेकर बेल्ट्रॉन भवन का ही घेराव कर दिया है और बेल्ट्रॉन के निदेशक राहुल सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
'वेतन नहीं मिलने तक करेंगे प्रदर्शन'
डाटा एंट्री ऑपरेटरों का कहना है कि ईआरपी सिस्टम लागू करने का हवाला देकर विभाग हम लोगों को वेतन नहीं दे रहा है. उनकी मांग है कि मैनुअल सिस्टम के आधार पर ही 31 मार्च तक का वेतन अविलंब विभाग की ओर से भुगतान किया जाए. वहीं, उनका कहना है कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.