पटना: मेघालय के शिलांग में चल रहे सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार के रौनक मिश्रा 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. अब इस प्रतियोगिता में बिहार के लिए एक पदक पक्का हो गया है. रौनक मिश्रा ने क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र के कुणाल घोरपरे को 4-1 से पराजित किया है. दरभंगा जिला के रहने वाला रौनक सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिला ही नहीं बिहार का भी नाम रोशन कर रहा है. बता दें कि 25 नवंबर से यह प्रतियोगिता चल रही है.
अबतक सफर ऐसे किया पूराः बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले प्री क्वार्टरफाइनल में उत्तराखंड के गौरव विष्ट को 5-0 से मात दी थी. ओड़िशा के गणेश को 5-0 से भी हरा चुका है. अब रौनक मिश्रा की भिड़ंत सेमीफाइनल में रेलवे के ईश्मित सिंह के साथ होगी. इस चैम्पियनशिप में 13 वजन वर्गों में 350 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा की उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है की रौनक मिश्रा अपने हुनर को मैदान में दिखाने का काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.
इनलोगों ने दी बधाईः बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार के खेल और खिलाड़ियों के लिए उत्साह बढ़ाते हुए काम कर रही है इसी का परिणाम है कि हर खेल विधा में बिहार के खिलाड़ी परचम लहरा रहे हैं. बिहार ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. रौनक मिश्रा की इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के कलासंस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बिहार ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक तारकिशोर प्रसाद, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.