बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा JDU में शामिल, ललन सिंह ने दिलाई सदस्यता - JDU President Lalan Singh

आज दरभंगा की मेयर अंजुम आरा जेडीयू में शामिल हो गईं. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने उनको पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया. माना जा रहा है कि मुस्लिम समाज से आने वालीं अंजमु के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने से पार्टी को मिथिलांचल में मजबूती मिलेगी.

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा जेडीयू में शामिल
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा जेडीयू में शामिल

By

Published : May 10, 2023, 10:02 AM IST

Updated : May 10, 2023, 2:08 PM IST

पटना:एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता के लिए मुहिम चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार लोगों को शामिल भी करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज दरभंगा की मेयर अंजुम आरा अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हो गईं. पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : बिहार में नेताओं का दलबदल शुरू, RJD-JDU और BJP में हो रहे मिलन समारोह

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा जेडीयू में शामिल:जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दरभंगा की मेयर अंजुम आरा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा और वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे. संजय झा की पहल पर ही दरभंगा की मेयर जेडीयू में शामिल हुईं हैं.

जेडीयू को मुस्लिम चेहरे की तलाश: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू को बड़ा झटका लगा था, जब एक भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया था. हालांकि बाद में बसपा के टिकट पर जीतने वाले जमा खान को जेडीयू में शामिल करवाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री बना दिया. अब पार्टी की ओर से मुस्लिम वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश हो रही है और उसी को लेकर दरभंगा की मेयर को जेडीयू के साथ जोड़ने में पार्टी के नेता सफल हुए हैं.

कौन हैं अंजुम आरा?:2022 के निकाय चुनाव में दरभंगा नगर निगम से मेयर पद पर अंजुम आरा ने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने धर्मशीला को 8734 वोटों से हराया था. अंजुम को 30114 मत मिले थे. वह सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहती हैं. मुस्लिम समाज में उनकी काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है. वह वार्ड नंबर 24 से पार्षद भी रह चुकी हैं.

Last Updated : May 10, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details