बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपिन सौरभ की शतकीय पारी से जीती दरभंगा डायमंड्स, गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया - Darbhanga Diamonds batsman scored 100 runs

ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग के पांचवें दिन सोमवार को पहले मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने एक शानदार मुकाबले में गया ग्‍लेडियेर्ट्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया ग्लेडियेर्ट्स ने 157 रनों की चुनौती रखी. जिसे महज 15.2 ओवर में तीन विकेट खो कर दरभंगा डायमंड्स ने मैच जीत लिया.

पटना
पटना

By

Published : Mar 22, 2021, 8:28 PM IST

पटना:ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग के पांचवें दिन सोमवार को पहले मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने एक शानदार मुकाबले में गया ग्‍लेडियेर्ट्स को 7 विकेट से हरा दिया. दरभंगा डायमंड्स की इस शानदार जीत में सलामी बल्‍लेबाज विपिन सौरव की शतकीय पारी काफी अहम रही. बिपिन सौरभ ने 52 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्‍कों की मदद से 100 रन बनाये और दरभंगा डायमंड्स को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई. विपिन के इस पारी के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विपिन को मिला मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड

यह भी पढ़ें: भागलपुर बुल्स ने गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया, अंकित सिंह बने मैन ऑफ द मैच

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया ग्लेडियेर्ट्स ने 157 रनों की रखी चुनौती
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी गया ग्‍लेडियेर्ट्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. गया ग्‍लेडियेर्ट्स की ओर से राजेश सिंह ने 23 बॉल खेलकर 3 चौके और 3 छक्‍के की मदद से 45 और सलामी बल्‍लेबाज पियूष कुमार सिंह ने 37 बॉल खेलकर 4 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली. गया ग्‍लेडियेर्ट्स की इस पारी में 6 एक्‍ट्रा रन भी रहे. दरभंगा डायमंड्स की ओर से शब्‍बीर खान, कुंदन शर्मा व सूरज चौहान ने 2 – 2 विकेट और विपुल शर्मा ने 1 विकेट लिये.

यह भी पढ़ें: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, BCL से निकलेंगे बेहतरीन खिलाड़ी: वेंकटेश प्रसाद

महज 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत लिया मैच
लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दरभंगा डायमंड्स की टीम ने गया ग्‍लेडियेर्ट्स के 157 रनों के लक्ष्‍य को 15.5 ओवरो में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दरभंगा डायमंड्स की ओर से पारी की आतिशि शुरूआत सलामी बल्‍लेबाज बिपिन सौरभ ने महज 52 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. हालांकि, दरभंगा डायमंड्स की ओर से पहला विकेट 32 रनों पर इंद्रजीत कुमार के रूप में गिरा, जिसके बाद बिपिन सौरभ ने बबलू कुमार 33 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से , 42 रन बनाए. वहीं, दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की लंबी साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की. इस पारी में गया ग्‍लेडियेर्ट्स ने 2 एक्‍स्‍ट्रा रन दिये और आर हर्ष कुमार, सूरज राठौड़ और ऋषव राकेश को एक-एक हासिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details