पटना:एनआईए (NIA) की टीम ने दरभंगा पार्सल ब्लास्ट( Darbhanga Parcel Blast ) मामले में बेऊर जेल (Beur jail) में बंद आतंकी सलीम से लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की. गिरफ्तार इन आतंकियों से पूछताछ के लिए एनआईए की टीम को तीन दिन का समय मिला है. इससे पहले शनिवार को भी सलीम से लंबी पूछताछ की गई थी.
ये भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: आतंकी इमरान और नासिर की कोर्ट में पेशी आज
सोमवार को भी हाजी सलीम से एनआईए की टीम पूछताछ करेगी. सलीम से पूछताछ करने वाली टीम में दो वरीय पदाधिकारी समेत छह सदस्य शामिल हैं. पूछताछ के दौरान जेल प्रशासन के दो पदाधिकारियों को भी मौके पर मौजूद रखा गया था. जानकारी के अनुसार, सलीम से पूछताछ के दौरान NIA को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है, तो वहीं नासीर और इमरान के साथ कफील से पूछे गए सवाल का जबाब का भी NIA ने मिलान किया है.
ये भी पढ़ें-Patna News : बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई, दरभंगा ब्लास्ट के आतंकियों पर सख्त निगरानी
गौरतलब है कि पटना एनआईए कोर्ट के द्वारा 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए यह चारों आतंकी फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए के विषेश वार्ड में रखा गया है.
बता दें कि दरभंगा स्टेशन पर पार्सल धमाका मामले में इमरान और नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों आतंकियों की पटना एनआईए कोर्ट में 9 जुलाई को पेशी हुई थी, जिसमें एनआईए ने दोनों को 10 दिनों की रिमांड पर लेने की मांग की थी. इस मांग पर विचार करते हुए कोर्ट ने 8 दिनों का रिमांड दिया था.
ये भी पढ़ें-दरभंगा पार्सल ब्लास्ट: नासिर और इमरान के बाद आज आरोपी कफील को लेकर दिल्ली पहुंची NIA
बता दें कि इस मामले में अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं. इसके दस्तावेज भी एनआईए कोर्ट को सौंपे जाएंगे. इधर, इसी मामले में यूपी के शामली से गिरफ्तार कफील और सलीम को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश कोर्ट ने दिया है. वे दोनों फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें-दरभंगा ब्लास्ट मामले में यूपी से गिरफ्तार 2 साजिशकर्ताओं को शनिवार को किया जाएगा कोर्ट में पेश
गौरतलब है कि एनआईए ने नासिर मलिक और इमरान मलिक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. दोनों सगे भाई हैं. पूर्व में ये दोनों सिमी के लिए काम कर चुके हैं. इसके लिए करोड़ों की फंडिंग आईएसआईएस (ISIS) द्वारा की गई थी. इस मामले में शामली के कुछ नामी लेडीज सूट कारोबारी NIA के रडार पर हैं.
इधर, रडार पर आए लेडीज सूट कारोबारी कासिम उर्फ कफील और सलीम उर्फ टुइया से NIA और ATS की टीम ने पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान कासिम और सलीम ने कई खुलासे किए थे. जानकारी के अनुसार, कैराना से गिरफ्तार सलीम पाकिस्तान के इकबाल काना के संपर्क में था. सूत्र बताते हैं कि दरभंगा ब्लास्ट कराने की जिम्मेदारी आईएसआईएस (ISIS) से सलीम को मिली थी.
यह भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: बेऊर जेल में मास्टरमाइंड हाजी सलीम से NIA ने की पूछताछ
बता दें कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन से पार्सल उतारने के क्रम में ब्लास्ट हो गया था. इसके बाद से ही हमले के आतंकी कनेक्शन को खंगाले जाने लगे थे. फिलहाल एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: आतंकी इमरान और नासिर को 23 जुलाई तक जेल हिरासत
यह भी पढ़ें-आतंकी इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंची NIA, शुक्रवार को कोर्ट में होगी पेशी